शिवपुरी। कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए हर स्तर पर प्रयास निरंतर जारी है। इसी क्रम में आयुष विभाग द्वारा घर-घर काढ़ा वितरण कार्य किया जा रहा है। जिले में अभी तक कुल 65 हजार से अधिक लोगों को काढ़ा का वितरण किया चुका है।
जिला आयुुुष अधिकारी ने बताया कि आयुष काढ़ा व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाता है। जिले में अभी तक कुल 65 हजार 661 घरों में काढ़ा का वितरण किया जा चुका है। जिसमें शहरी क्षेत्र में 31 हजार 39 और ग्रामीण क्षेत्र में 34 हजार 62 घरों में काढ़ा का वितरण किया गया है। इसके साथ ही कल शहरी क्षेत्र में 555 घरों में और ग्रामीण क्षेत्रों में 507 घरों में कुल 1062 घरों में काढ़ा का वितरण किया गया है। इसके साथ ही टीम द्वारा लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने एवं हाथों को सेनेटाईज करने आदि की सलाह दी जा रही है।
Be First to Comment