शिबपुरी।अभी अभी खबर जिले के कोलारस से आ रही है। जहाँ आज रात्रि महाकाल डीजे नाम से दुकान को चोरो ने अपना निशाना बनाया।जहाँ से उन्होंने 4 मशीनो को निशाना बनाया है।
जानकारी के अनुसार जगतपुर मैं अस्पताल रोड पर महाकाल डीजे दुकान संचालक श्रीपथ चंदेल हर रोज़ की तरह अपनी दुकान बढ़ाकर 8 बजे घर चले गए थे।सुबह जब 6 बजे घर से टहलने निकले तब श्रीपथ की नज़र दुकान पर पड़ी ।देखा तो दुकान की शटर आधी खुली पड़ी है।जिसके पश्चात श्रीपथ ने दुकान खोलकर देखी तो उसमें से 4 मशीन गायब थी। जिसमे 1000वाट की एक मशीन,250वाट की एक मशीन,2000वाट की एक मशीन सहित एक मिक्सर गायब था।
श्रीपथ ने तुरंत डायल 100 को सूचना दी डायल 100 ने मौके पर पहुचकर जांच की उसके बाद श्रीपथ को थाने लेजाकर रिपोर्ट लिखवा दी।पुलिस ने मामला विवेचना मैं लेकर जांच शुरू कर दी है।


Be First to Comment