Press "Enter" to skip to content

क्षेत्रीय विधायक के.पी.सिह कक्काजू का दौरा 4 से

खनियांधाना। ब्लाँक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. सलीम खान एवं  दिनेश कुमार झा प्रवक्ता  ब्लाँक काँग्रेस कमेटी  के द्वारा बताया गया कि  क्षेत्रीय बिधायक के.पी. सिंह कक्काजू, दिनांक 04/04/2017 मंगलवार को  करेरा के कार्यक्रमों मे शामिल होंगे। दिनांक 05/04/2017 बुधवार को दोप. 12 बजे  पिछोर में डांक बंगला पर आम जन से भेंट करेंगें। दिनांक06/04/2017  गुरुवार को 11बजे ग्राम नारोनी मे मुख्यमंत्री सडक का भूमि पूजन करेंगें इसके बाद  दोप. 12 बजे  बामौर कलाँ मे रेस्ट हाऊस पर आम जन से भेंट करेंगें , दिनांक 07/04/ 2017 शुक्रवार को समय 11बजे रेंज चौराहे पर रोड के डिवाइडर का भूमि पूजन करेंगे, इस  कार्यक्रम के  पश्चात गायत्री मंदिर पर आम जन से मुलाकात कर उनकी समस्याऐं सुनेगें एवं मौके पर ही निराकरण करेंगेें। ब्लाँक काँग्रेस कमेटी सभी क्षेत्र की स्थानीय जनता से अनुरोध करती है की स्थान व समय पर पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराकर निराकरण कराऐं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!