Press "Enter" to skip to content

बी पी एल कांड — 27 अपात्र हितग्राहियो के कार्ड निरस्त

शिवपुरी। अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी रूपेश उपाध्याय ने ग्राम रातीकिरार में गलत जानकारी देकर बीपीएल सूची में नाम दर्ज कराने वाले 27 अपात्र हितग्राहियों के बीपीएल कार्ड निरस्त कर नाम विलोपित कराने एवं संबंधित के विरूद्ध वसूली की कार्यवाही कर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश नायब तहसीलदार वृत्त1 टप्पा सुभाषपुरा तहसील शिवपुरी को दिए है।

ग्राम रातीकिरार के अपात्र हितग्राहियों में कमरलाल पुत्र चन्दू कुशवाहए सुघर सिंह पुत्र बलराम धाकड, राजकुमार पुत्र मनीराम धाकड, सविता गजसिंह यादव, अतरसिंह पुत्र पन्नालाल धाकड, कल्याण सिंह उर्फ दखनलाल पुत्र मांगीलाल धाकड, वीरेन्द्र सिंह पुत्र तेजसिंह यादव, पन्नालाल पुत्र नन्दू धाकड नारायण पुत्र खरगजीत धाकड, महेश पुत्र श्यामलाल शर्मा, खरगजीत पुत्र नक्टूराम धाकड, दामोदर पुत्र बलराम धाकड, पदमसिंह पुत्र चिन्टू कुशवाह, परमाल पुत्र बलराम धाकड, कमरसिंह पुत्र हरगोविंद धाकड,  हरचरण पुत्र हजारी कुशवाह, हरगोविंद पुत्र परतूराम धाकड, राकेश पुत्र वृखभान धाकड, सुमरन पुत्र हरगोविंद धाकड, अजयसिंह पुत्र रामजीलाल धाकड, खेमचद्र पुत्र देवीलाल धाकड, धर्मेन्द्र पुत्र हरज्ञान धाकड, धारासिंह पुत्र पीतम धाकड, रिकूं पुत्र बालमुकुन्द शर्मा, माखन पुत्र मांगीलाल धाकड, दाउसिंह पुत्र चरण सिंह रावत एवं गंधर्वसिंह पुत्र चरनसिंह रावत शामिल है। 

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!