दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शिवपुरी। घटना दिनांक 11.11.19 को फरियादिया द्वारा थाना सिरसौद आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उसने बताया कि आरोपी भरत पुत्र नारायण परिहार निवासी ग्राम भरका द्वारा मेरे साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी, जिस पर से थाना सिरसौद में अपराध क्रमांक 204/19 धारा 376,506 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। बाद प्रकरण में आरोपी की तलाश शुरू की गई।
थाना प्रभारी सिरसौद उनि. आर.एस. धाकड़ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त घटना में फरार आरोपी भरत पुत्र नारायण परिहार, भरका तिराहे तरफ देखा गया है जिस पर से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद के नेत्रत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर आरोपी भरत पुत्र नारायण परिहार उम्र 32 साल निवासी ग्राम भरका को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहाॅ से आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया।
Be First to Comment