Press "Enter" to skip to content

200 रुपये के नोट के बाद अब 1000 रुपये का नोट लाने की तैयारी, कीजिए इंतजार

200 रुपये के नोट के बाद अब 1000 रुपये का नोट लाने की तैयारी, कीजिए इंतजारनई दिल्ली (जेएनएन)।
सरकार जल्द ही एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स के साथ 1000 रुपये के नए नोटों की
छपाई शुरू करा सकती है। बीते वर्ष आठ नवंबर को देशभर में नोटबंदी की घोषणा
के बाद 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद कर दिया था। यह जानकारी
डीएनए में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक सामने आई है।
इस
मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र का कहना है कि रिपोर्ट में बताया गया
है कि 1000 रुपये के नए नोटों की छपाई शुरू हो चुकी है और यह बाजार में
दिसंबर के अंत तक दस्तक दे सकते हैं। सूत्र ने यह भी बताया कि मैसूर
(कर्नाटक) और सालबानी (पश्चिम बंगाल) प्रिंटिंग प्रेस को नए नोटों की छपाई
के लिए तैयार किया जा रहा है।
नाम न
बताने की शर्त पर एक बैंक अधिकारी ने बताया है कि 1000 रुपये के नए नोट
लाने के पीछे का उदेश्य मौजूदा समय में 500 रुपये और 2000 रुपये के नए
नोटों के बीच के गैप को कम करना है। साथ ही अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया
है कि दो हजार रुपये के नोट वैध रहेंगे।
ATM से 200 का नोट निकलने में लगेगा वक्त, जानिए कारण
200
रुपए का नया नोट चरणबद्ध तरीके से एटीएम मशीनों में उपलब्ध करवाया जाएगा,
क्योंकि इससे पहले मशीनों को रीसैट किया जाएगा ताकि उसके कैसेट में 200
रुपए के नोट को व्यवस्थित किया जा सके। 200 रुपए का नया नोट लाने के पीछे
का गणित समझाते हुए आरबीआई ने कहा कि नया नोट बाजार में आने से बड़े
मूल्यवर्ग के बदले फुटकर लेन-देन में आसानी हो जाएगी।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!