Press "Enter" to skip to content

रन्नोद घर के बाबत में लगा रखे थे 2 लाख के गांजे के पौधे, पुलिस ने किये बरामद / Rannod News

शिवपुरी l रन्नोद थाना पुलिस ने ग्राम सजाई में कार्रवाई करते हुए गांजे के 102 पौधे जब किएl आरोपित ने यह गांजा अपने घर के बारे में लगा रखे थे पुलिस ने लगभग ₹200000 का गांजा जप्त किया l मामले में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है l 
थाना प्रभार रन्नोद को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम सजाई में बड्डे और गोपाल लोधी ने अपने घर के बारे में गांजे के पेड़ लगा रखे हैं l मामले की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जहां एसपी राजेश सिंह ने मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिएl जिस पर एसपी प्रवीण भूरिया थाना प्रभारी रनौद को टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देने के लिए कहाl
 पुलिस ने टीम का गठन किया और ग्राम सजाई है स्थान पर दबिश दी जहां गोपाल लोधी के घर के बारे में जाकर देखा तो गांजे के 102 पौधे लगे  हुए थे जिसे जब किया गया, बरामद गांजा की कीमत 215950  बताई गई हैl  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी,  बृजमोहन सेलर,  सरदार सिंह, श्याम शर्मा, गौरी, सत्यवीर की अहम भूमिका रही।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!