
शिवपुरी। सिटी कोतवाली पुलिस ने
मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरूवार को फक्कड़ कॉलोनी में दबिश देकर आधा
दर्जन जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। पकड़े गए जुआरियों में
महेन्द्र, भूरा, रामलखन, शिव, पुनीत, कमलकिशोर निवासीगण छत्री कॉलोनी शामिल
हैं। पुलिस ने जुआरियों के पास से 12 हजार रुपए नगद व एक ताश की गड्डी
जब्त की। सभी जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
कर लिया है।






Be First to Comment