योगेन्द्र जैन पोहरी -पोहरी थानांतर्गत ग्राम सलोदा में ग्रामीणों को शिशु के रोने की आवाज सुनी जिस पर ग्रामीण हमीर कुशवाह ने डायल 100 को सूचना दी जिस पर आरक्षक कौशलेंद्र परिहार मौके पर पहुचे ओर शिशु को उठाकर सीधे जिला अस्पताल ले गया जहाँ शिशु की हालत स्थिर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है शिशु 1 दिन का है जिसे कलयुगी मा ने शिशु होने के चलते छोड़ दिया यह शिशु ग्राम सलोदा के कुशवाह समाज के मंदिर के पास तालाब किनारे मिला जहा सुबह 6 बजे ग्रामीण घुमने उठे और अचानक आवाज सुनाई दी।
Be First to Comment