Press "Enter" to skip to content

10 हजार CCTV कैमरे लगे अयोध्या की निगरानी में: 31 IPS और 25 हजार जवान, स्नाइपर्स छतों से सरयू तक; एंटी ड्रोन और AI तैनात/ #उत्तरप्रदेश

अयोध्या

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या को अभेद्य किला बना दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात है। मशीन गन से लेकर AK-47 लिए कमांडो तैनात हैं। हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। सड़क पर जगह-जगह कमांडोज, सायरन बजाती गाड़ियां नजर आ रही हैं। सीमाएं सील कर दी गई हैं। अब वही अयोध्या में एंट्री कर सकता है, जिसके पास प्राण प्रतिष्ठा का न्योता और पास है।

एयरपोर्ट से लेकर राम मंदिर तक सभी ऊंची इमारतों में स्नाइपर्स तैनात कर दिए गए हैं। यहां तक की सरयू में सैर करती नावों पर भी। मंदिर के आसपास घरों में पहुंचे मेहमानों की लिस्ट तक चेक की गई है। अयोध्या में 25 हजार से जवान तैनात हैं। 31 IPS अफसरों की ड्यूटी लगाई है।​​​​​​

छतों से लेकर सरयू नदी तक स्नाइपर्स तैनात हैं। 10 हजार CCTV और AI से हर शख्स पर नजर रखी जा रही। इसके अलावा एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं। राम मंदिर की बातें करे, तो परिसर की सिक्योरिटी 6 लेयर है। यहां SPG, CISF, स्पेशल कमांडो, CRPF, NSG और ATS के कमांडों तैनात हैं। यही नहीं, खुफिया तंत्र एक्टिव है। सादी वर्दी में हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं।

रेपिड एक्शन फोर्स की महिला जवान भी अयोध्या में सुरक्षा संभालने के लिए पहुंची है।

रेपिड एक्शन फोर्स की महिला जवान भी अयोध्या में सुरक्षा संभालने के लिए पहुंची है।

अयोध्या 9 जोन में बांटा, राम मंदिर रेड जोन में
सुरक्षा के लिहाज से अयोध्या को 9 जोन में बांटा गया है। राम मंदिर को रेड जोन में रखा गया है। कोई संदिग्ध चीज मंदिर तक न जा पाए। इसके लिए क्रैश रेटेड बोलार्ड, अंडर व्हीकल स्कैनर, टायर किलर, बूम बैरियर लगाए गए हैं। इन उपकरणों को हैंडल करने के लिए स्पेशल STF टीम, एटीएस कमांडो तैनात किए हैं।

येलो जोन में अयोध्या की हनुमान गढ़ी और कनक भवन को रखा गया है। रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आने वाले एक बार हनुमानगढ़ी के दर्शन जरूर करते हैं। इसलिए यहां की सुरक्षा को यलो जोन में रखा गया है। इन दोनों परिसर के लिए 34 सब इंस्पेक्टर, 71 हेड कॉन्स्टेबल, 312 कॉन्स्टेबल को तैनात किया गया है।

अयोध्या में एंट्री करने वाली एक-एक गाड़ी की चेकिंग की जा रही है।

अयोध्या में एंट्री करने वाली एक-एक गाड़ी की चेकिंग की जा रही है।

22 जनवरी यानी प्राण प्रतिष्ठा के दिन 3 रास्तों को बनाया ग्रीन कॉरिडोर

  • लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से शहीदपथ, कमता, चिनहट से अयोध्या तक।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से कुमारगंज कट से मिल्कीपुर के रास्ते तक।
  • अहिमामऊ, इंदिरा नहर, किसान पथ से बाराबंकी के रास्ते तक।
आरएएफ यानी रैपिड एक्शन फोर्स ने भी अयोध्या पहुंच गई है। शनिवार शाम RAF ने मार्च किया।

आरएएफ यानी रैपिड एक्शन फोर्स ने भी अयोध्या पहुंच गई है। शनिवार शाम RAF ने मार्च किया।

मंदिर के आसपास हेलिकॉप्टर से निगरानी
राम मंदिर की हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा, मंदिर परिसर के ऊपर से ड्रोन, हवाई जहाज या चॉपर को गुजर नहीं सकेगा। महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा NSG और CISF को सौंप दी गई है। PM मोदी और अन्य VVIP गेस्ट के गुजरने वाले रास्तों पर बने मकानों का वेरिफिकेशन कराया जा रहा।​ रास्ते की लगभग सभी घरों की छतों पर सिक्योरिटी फोर्स के जवान तैनात रहेंगे।​​

राम मंदिर की तरफ जाने वालों रास्तों में हर 10-20 कदम पर सुरक्षाकर्मी तैनात है।

राम मंदिर की तरफ जाने वालों रास्तों में हर 10-20 कदम पर सुरक्षाकर्मी तैनात है।

न ट्रेन गुजरेंगी, न बसें जाएंगी
अयोध्या की सुरक्षा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है शहर में ट्रेनों की एंट्री तक बंद है। अयोध्या जाने वाली सभी ट्रेनों को रेलवे ने डायवर्ट कर दिया है या कैंसिल कर दिया है। हालांकि, रेलवे का कहना है कि प्लेटफॉर्म में नए निर्माण के चलते ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा, यूपी रोडवेज की बसों की भी अयोध्या में एंट्री बंद कर दी गई है। यानी, अयोध्या में सार्वजनिक वाहनों से भी अब कोई एंट्री नहीं कर पाएगा।

एटीएस के कमांडों ने भी अयोध्या की सुरक्षा में मोर्चा संभाल लिया है।

एटीएस के कमांडों ने भी अयोध्या की सुरक्षा में मोर्चा संभाल लिया है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from उत्तरप्रदेशMore posts in उत्तरप्रदेश »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!