नई दिल्ली

भारत में आधे से ज्यादा राज्य ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं। जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु और असम से राजस्थान तक इसका असर देखा जा रहा है। गुरुवार (18 जनवरी) को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई। बुधवार को चमोली, बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित दूसरे हिस्सों में बर्फबारी के बाद बर्फ की सफेद चादर बिछ गई।
हिमाचल प्रदेश के शिमला में कल अचानक बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। रोहड़ू के डोडराक्वार और रंणटाडी में कल दो इंच से ज्यादा बर्फ हुई। IMD ने आज हिमाचल के साथ जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी की संभावना जताई है। पहाड़ों की तरफ से आने वाली सर्द हवाओं से उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में ठंड बढ़ गई है।
मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में आज कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में 22 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है।
दूसरी तरफ, 17 राज्यों में आज सुबह कोहरे का असर रहा। दिल्ली में कोहरे के कारण लो विजिबिलिटी से 18 ट्रेनें लेट रहीं।
राज्यों में कोहरे की स्थिति

मौसम विभाग की एडवाइजरी- ड्राइविंग में सावधानी रखें
- ट्रैफिक – कोहरा होने पर गाड़ी चलाते समय या किसी ट्रांसपोर्ट के जरिए ट्रैवल करते समय सावधानी रखें। ड्राइविंग धीरे करें और फॉग लाइट का इस्तेमाल करें। ट्रैवल शेड्यूल के लिए एयरलाइंस, रेलवे और स्टेट ट्रांसपोर्ट के संपर्क में रहें। एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों से कहा है कि वे एयरपोर्ट रवाना होने से पहले उड़ानों की स्थिति चेक कर लें।
- हेल्थ – जब तक इमरजेंसी न हो, तब तक बाहर निकलने से बचें और चेहरे को ढंक कर रखें। अस्थमा, ब्रोंकाइटिस से पीड़ित लोग लंबे समय तक घने कोहरे में रहने से बचें। इससे सांस से जुड़ी परेशानी बढ़ सकती है।
ऐसे बनता है कोहरा

Be First to Comment