कोलारस। कोलारस क्षेत्र के सिंध भड़ौता रपटे पर एक टवेरा वाहन फस गया। वाहन में सवारियां भरी हुई थी। वहीं जब ग्रामीणाें ने वाहन को फसे देखाा तो तुरंत रेस्क्यू कर वाहन में फसे लोगों को निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार रन्नौद निवासी धर्मेन्द्र भदौरिया, शिवसिंह भदौरिया, रामहेत गुर्जर, लज्जाराम गुर्जर और कुसमा बाई रन्नौद से टबेरा गाडी से ग्वालियर जा रहे थे। जैसे ही यह टवेरा गाडी सिंध नदी के भडौता पर पहुंची तो एक रपटे पर सिंध का पानी उपर से बह रहा था लेकिन दूसरे रपटे पर पानी नही थी। जब इन्होंने गाड़ी निकाली तो पानी का तेज बहाव हो गया और रपटे पर गाड़ी फस गई। वहीं ग्रामीणों ने घटना देखी तो और लोगों को भी मदद के लिए बुलाया व ट्यूब के सहारे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।रपटे पर गाडी फसे होने की सूचना पर कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा अपने दल बल और रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए थे।
Be First to Comment