
शिवपुरी। करैरा कायस्थ समाज के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि सत्येंद्र श्रीवास्तव शिक्षक (करही वाले) ने अपने माता-पिता स्वर्गीय बिन्नू बाई एवं स्वर्गीय गोकुल प्रसाद श्रीवास्तव की पुण्य स्मृति में अपने दोनों सुपुत्र अभिषेक श्रीवास्तव (संचालक नियति मेडिकल स्टोर दिनारा) एवं मयंक श्रीवास्तव (संचालक मयंक मेडिकल स्टोर मंडी के पास करैरा) के साथ आज करैरा के शासकीय अस्पताल में कोविडकेयर सेंटर में भर्ती कोविड मरीजों के लिए एक कूलर तथा कुछ ड्राईफ्रूट्स कोविड प्रभारी डाॅ. देवेन्द्र खरे को भेंट किए तथा अपने दादा दादी को श्रद्धांजलि अर्पित की। डाॅ. देवेन्द्र खरे ने सत्येंद्र श्रीवास्तव और उनके दोनों पुत्रों को आभार व्यक्त किया।
Be First to Comment