
शिवपुरी। कोरोना काल की इस घड़ी में कोरोना वालेंन्टियर्स, समाजसेवी, पुलिसकर्मी जरुरतमंद, असहाय लोगों की मदद के लिए निरंतर आगे बढ़कर कार्य कर रहे हैं। पुलिस जहां एक ओर दिन रात ड्यूटी कररही है, वहीं दूसरी ओर झुग्गी झोंपड़ियों तक पहुंचकर खाना बांटने एवं मास्क वितरण का कार्य भी कर रही है। कोरोना संकट की इस घड़ी में पुलिस का भी मानवीय चेहरा सामने आया है।
एसपी राजेशसिंह चंदेल के निर्देशन में झुग्गी-झोंपड़ियों में भूखे-प्यासे लोगों तक पुलिस ने खाना पहुंचाया। थाना प्रभारी फिजीकल उनि कृपालसिंह राठौर द्वारा पुलिस स्टाफ उनि प्रियंका पाराशर एवं अन्य पुलिस स्टाफ को करोंदी कॉलोनी खाना लेकर भेजा जहां िस्थत झुग्गी झोंपड़ी में निवास करने वाले गरीबों को खाने का पैकेट एवं फेस मास्क वितरित किए। लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के उपायों को बताते हुए घर में अपने परिवार व खुद को सुरक्षित रखने की अपील की गई।
Be First to Comment