शिवपुरी। 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को कांग्रेसजन बड़े श्रद्धाभाव से मनाएंगे। पार्टी के जिला प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि बुधवार को सुबह 10 बजे गांधी आश्रम पर संवि धान के रचयिता डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डालकर देश के प्रति दिए गए उनके बलिदान को याद किया जाएगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली हमले में मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि एवं पूर्व मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश जोशी के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनिट का मौन धारण किया जाएगा। बाबा साहब की जयंती पर जय भीम परिवार के बरिष्ठ जन को सम्मानित किया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने अपील की है कि सभी लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर एबं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुयेए कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाएं।
Be First to Comment