Press "Enter" to skip to content

एसपीएस स्कूल में लगा पंप एवं गैस कर्मचारियों के लिए विशेष कोरोना वैक्सीनेशन शिविर / Shivpuri News

एसपी राजेश सिंह चंदेल, व्यापम सदस्य आलोक एम.इंदौरिया ने पहुंचकर शिविर में लिया भाग

शिवपुरी- कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक कोरोना वैक्सीनेशन शिविर के माध्यम से कोरोना टीकाकरण का कार्य लगातार जिले भर में जारी है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर शहर के समाजेसवी व जनपद उपाध्यक्ष ला.अशोक ठाकुर के द्वारा अपने शिक्षण संस्थान शिवपुरी पब्लिक स्कूल परिसर के प्रांगण में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए राजामाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डवलपमेंट संस्था के बैनर तले एसपीएस स्कूल एवं लायंस क्लब शिवपुरी हैरीटेज के संयुक्त तत्वाधान में विशेष कोरोना वैक्सीनेशन शिविर पेट्रोल पंप एवं गैस डिलीवरी प्रदान करने वाले कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से इस वैक्सीनेशन में कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल मौजूद रहे जिन्होंने इस कोरोना वैक्सीनेशन कराने आए कर्मचारियों को कोरोना के संबंध में विशेष जानकारी प्रदाय की, उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सैकड़ों लोगों से पेट्रोल पंप और गैस कर्मचारियों के द्वारा संपर्क बना रहता है ऐसे में इन कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीनेशन आवश्यक है बधाई के पात्र है एसपीएस स्कूल के प्रबंधक अशोक ठाकुर जिन्होंने इन कर्मचारियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन अपने संस्थान परिसर में किया, अब टीकाकरण के बाद यह सभी कर्मचारी स्वयं भी कोरोना से अपना बचाव कर सकेंगे और अन्य लोगों से भी इनका बचाव हो सकेगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यापम सदस्य आलोक एम.इंदौरिया ने भी एसपीएस स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा की कि उन्होंने उस तबके की फिक्र की जो लगातार लोगों के संपर्क में रहते है ऐसे में इन पंप और गैस कर्मचारियों के लिए यह विशेष आयोजित कराने में स्वास्थ्य विभाग का भी योगदान और एएनएम का भी जो इन्हें टीकाकरण करने में अपने कार्य सहयोग के रूप में प्रदान कर रहीं है।

इस वैक्सीनेशन शिविर के सफल आयोजन पर एसपीएस स्कूल के प्रबंधक अशोक ठाकुर द्वारा उपस्थितजनों के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान पेट्रोल पंप एसोसिएशन की ओर से इंजी.पवन जैन, अरिहंत फ्यूल पंप पोहरी के संचालक संजय लूनावत, नरेन्द्र जैन भोला व गंगाचल गैस के प्रबंधक राकेश शर्मा, सूरज शर्मा, ईश्वर गैस एजेंसी संचालक राहुल गुप्ता सहित विशेष रूप से शिविर आयोजक संस्था एसपीएस स्कूल से अनिल ठाकुर व लायंस क्लब शिवपुरी हैरीटेज अध्यक्ष सुनील तिवारी व पूर्व अध्यक्ष पंकज भास्कर भी मौजूद रहे जिन्होंने संयुक्त रूप से इस शिविर को श्रीमंत राजामाता विजयराजे सिंधिया सेंटर फॉर डवलपमेंट संस्था के बैनर तले यह कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: