शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले शक्तिपुरम कॉलोनी खुड़ा में पति ने पत्नी व सास की लात-घूसों से मारपीट कर दी। मिली जानकारी के अनुसार कल्पना की शादी पहलवान से हुई थी। कुछ दिन पहले कल्पना अपने मायके आ गई। जब पति पहलवान उसे लेने अाया तो पत्नी ने मना कर दिया जिस पर वह सास व पत्नी के साथ गाली-गलौंज करने लगा।
जब गाली देने से मना किया तो पहलवान ने सास व अपनी पत्नी की लात-घूसों से मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद कल्पना व उसकी मां कोतवाली गए युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment