शिवपुरी। गोपालपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम महेशपुर में एक युवक की क्रेशर के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम महेशपुर में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। यह कार्य जैन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी द्वारा गिट्टी खोदने के लिए एक क्रेशर लगाया गया और ब्लास्टिंग भी की गई। इस ब्लास्टिंग से एक बहुत बड़ा गड्ढा हो गया जिसमें पानी भरा हुआ था। बुधवार सुबह के समय गांव का एक युवक लटूरी पुत्र बल्लाराम धाकड़ आया और इस गड्ढे में नहाने के लिए चला गया लेकिन वह वापस इस गड्ढे से बाहर नहीं निकल सका।
मामले की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो वह उस गड्ढे के पास पहुंचे और जानकारी गोवर्धन पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर लाश को बाहर निकाला गया लाश को बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
Be First to Comment