शिवपुरी। कोरोना संक्रमण के हालात दिन व दिन बिगड़ते जा रहे हैं। एक के बाद एक लोग संक्रमण के कारण अपनी जान खो रहे हैं वहीं दूसरी और शिवपुरी में बिजली विभाग अपने कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रहा है। हालात यह है कि मप्र शासन ने अपने कार्यालयीन स्टाफ को महज 10 प्रतिशत की उपिस्थति में काम करने का आदेश जारी किया है परंतु शिवपुरी में बिजली विभाग अपने कर्मचारियों को लगातार प्रताड़ित कर रहा है।
कोरोनाकाल में वह लगातार अपने कर्मचारियों को ड्यूटी पर भेजकर घरों से वसूली और रीडिंग करा रहे हैं। यहां तक तो ठीक है परंतु शिवपुरी में कोरोना के इतने भयाभय हालात होने के बावजूद जब कर्मचारी रीडिंग या वसूली के लिए जा रहे हैं तो उन्हें लोग बाहर से ही भगा रहे हैं। अब एक तरफ अधिकारियों का भ्ज्ञय और दूसरी ओर कोरोना जिसके चते आउटसोर्स कर्मचारियों को बीच में पिसना हो रहा है। अब इस मामले को लेकर शिवपुरी में आउटसोर्स के कर्मचारियों के सामने रोजीरोटी सहित पूरे परिवार के स्वास्थ्य पर संकट आ खड़ा हुआ है।
Be First to Comment