शिवपुरी। शिवपुरी के कुछ युवाओं द्वारा इन दिनों शहर सहित जिले भर में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का भरपूर सहयोग इन युवाओं को मिल रहा है। नशा मुक्ति अभियान के तहत 1 जून से नशा मुक्ति हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
शिवपुरी में नशा मुक्ति केंद्र का संचालन अगम तोमर, सूर्या और उनके मित्रों द्वारा किया जा रहा है। इस अभियान में युवा शहर भर में नशे के दुष्परिणामों के बारे में युवाओं को बता रहे हैं और नशा त्यागने की अपील क रहे हैं। सूर्या शर्मा ने बताया कि हमें हमारे इस अभियान में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का भरपूर सहयोग मिल रहा है और उन्होंने पूर्ण सहयोग आश्वासन दिया तथा हमारे द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की।
Be First to Comment