
शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर हुए विवाद में मारपीट व गोलीकांड का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूबख्शसिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि 29 मार्च की रात आरोपित रंजीतसिंह, रामजीतसिंह और मनजीतसिंह उसके घर आए और जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौंज करने लगे। जब आरोपितों को गाली देने से मना किया तो मनजीतसिंह ने फायर किया। इस घटना में गुरूबख्शसिंह बाल-बाल बच गए। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना के बाद गुरूबख्शसिंह थाने आए और मामले में केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment