Press "Enter" to skip to content

आरएसएस औऱ मंगलम शिवपुरी के सहयोग से कोरोना मरीजों और उनके परिजनों को उपलब्ध कराया जा रहा भोजन / Shivpuri News

शिवपुरी। कोरोना की दूसरी लहर में जब लोग घर से निकलने की हिम्मत नही जुटा पा रहे है इन हालातों में आरएसएस औऱ मंगलम शिवपुरी ने मिलकर पीड़ित मानवता के लिए आगे आने का निर्णय लिया।

जिला अस्पताल में इस समय जिले भर से लोग अपने परिजनों को लेकर इलाज के लिए जूझ रहे है।कर्फ्यू के चलते बाजार ,होटल सब बंद है।परिजन चाय,नाश्ता,भोजन के लिए तरस रहे थे।आरएसएस के जिला सहसंघचालक की पहल पर मंगलम संस्था के सहयोग से अस्पताल कैम्पस में निःशुल्क भोजन चाय,नाश्ता की शरुआत निसंदेह लोगों को राहत पहूचाने में सहायक साबित हो रही है।

मंगलम सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने आपसी सहयोग से इस व्यवस्था को संघ के जरिये आरम्भ किया है।डॉ गोविंद सिंह द्वारा संघ की ओर से प्रताप खण्ड के स्वयंसेवक रानू रघुवंशी को इस पूरे प्रकल्प की जिम्मेदारी दी गई है।कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए यह व्यवस्था चलाई जा रही है।सुबह चाय,नाश्ता,दोपहर भोजन,चाय और रात्रि भोजन लोगों को निःशुल्क दिया जा रहा है।खासबात यह है कि भोजन सामग्री के हाइजीन का पूरा ख्याल रखा गया है।भोजन थाली एवं नाश्ता पैक करके ही वितरित किया जा रहा है।

इस कार्य के लिए संघ और मंगलम संस्था का अभिनंदन है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!