शिवपुरी- राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदु जैन के द्वारा जरूरतमंदो को उनके पास पहुँचकर राशन किट का वितरण किया। इस दौरान महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदु जैन ने अपने निजी वाहन से यह सेवा कार्य किया और वर्तमान में लागू कोरोना कर्फ़्यू का पालन करते हुए स्वयं का और जरूरतमंद को भी कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके इसे लेकर स्वयं इंदु जैन झाँसी तिराहा, राघवेंद्र नगर, आदिवासी मोहल्ला पानी की टंकी के पास स्सथित उन स्थानों पर पहुँची जहाँ गरीब निर्धन लोग कोरोनाकाल में अपना जीवन यापन कर रहे थे उन जरूरतमंदों में शामिल लोहापीटा परिवारों को जो
इन दिनों कोरोना के समय दूर प्रदेश से आकर शिवपुरीमें अपने परिवार के डेरा जमाए बैठे है इन परिवारों को भी महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष के द्वारा राशन किट का वितरण किया गया। यहाँ मास्क, सोशल डिस्टेंस और सेनेटाइज का पालन करते हुए यह सेवा कार्य किया गया।
Be First to Comment