Press "Enter" to skip to content

करैरा ब्लॉक के नए बीएमओ होंगे डॉ. बृज किशोर रावत / Shivpuri News

मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी ने किया आदेश जारी

जिला कलेक्टर शिवपुरी के अनुमोदन उपरांत मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी ने ब्लॉक मेडिकल अफिसर का प्रभार डॉ. प्रदीप शर्मा से हटाकर डॉ. ब्रजकिशोर रावत को प्रदान करने के लिए आदेशित किया है।

यह बता दे की बुधवार को क्षेत्रीय सासंद विवेक शेजवलकर के साथ करैरा ब्लाक की वर्चुअल मीटिंग हुई थी। जिसमें शिवपुरी एडीएम, करैरा एस डी एम अंकुर रवि गुप्ता, पूर्व विधायक जसवंत जाटव, भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद वेडर, सभी डॉक्टर्स, जनप्रतिनिधि, पत्रकार बंधु  मौजूद थे। मीटिंग मे करैरा अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व विधायक ने सवाल खडे किए। जिला कलेक्टर अक्षय सिंह को करैरा बीएमओ प्रदीप शर्मा से अस्पताल का काम नही संभाला जा रहा है। दरअसल करैरा में कोरोना से अब तक 20 से अधिक मौते हो चुकी है। अस्पताल मे कोई व्यवस्था नही है। जिससे इन्हे तत्काल प्रभाव से हटाया जावे। 

वहीं भाजपा नेता अरविंद वेडर ने  बताया की अस्पताल की हालत बहुत खराब है। ना यहा आक्सीजन है, ना ही यहा बैड है, कोई भी मरीज आता है तो उसे अस्पताल प्रबंधन अपनी जबाब दारी पर ना लेते हुए  शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। 

वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र तिवारी ने बताया की सासंद निधी से अस्पताल को जो 10 लाख रूपया दिया गया था। उस निधी का कहा उपयोग किया गया। कोई पता नही… ना ही कोरोना की जा च हो रही है। करैरा क्षेत्र की जनता इलाज के लिए यहा वहा भटक रही है। 

वही करैरा एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता ने माना कि अस्पताल में कुछ कमियां हैं, उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं। हमने कंट्रोल रूम भी बनाया है और सभी मरीजों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है। हम लोगों के घर-घर जाकर टेस्टिंग की व्यवस्था में भी जांच कर रहे हैं। वही करैरा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव भड़क गए और उन्होंने कहा कि कागज पत्रक दिखाने से कुछ नहीं होगा। एसडीएम या विधायक मेडिकल भाषा और मेडिकल क्षेत्र में नहीं जानते हैं। काम करने वाले डॉक्टरों की आवश्यकता है, मैं लगातार कलेक्टर से भी अपील कर रहा हूं। हर अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी… हम लोग लगातार सहयोग कर रहे हैं।

जिससे शासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिनारा में पदस्थ डॉ. बृजकिशोर रावत को सौप दिया गया हैं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: