शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत चोरों ने दो जगह बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर बाइक चोराें की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार 3 अप्रैल को युवक अपनी बाइक एमपी 33 एमए 6968 से बड़ी मंडी गया हुआ था। यहां बाइक को मंडी के बाहर खड़ा कर दिया। जब वह लौटकर आया तो देखा कि बाइक रखे हुए स्थान पर नहीं है जिस पर उसने आसपास पूछताछ की लेकिन बाइक का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह थाने आया और मामले में बाइक चोरी का केस दर्ज करवाया। इसी तरह बाइक क्रमांक एमपी 33 एमक्यू 6202 का मालिक अपनी बाइक का ताला लगाकर एमएम अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने गया था जब वह बाहर आया तो उसकी बाइक चोर चुराकर ले गए थे। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Be First to Comment