
शिवपुरी। डीसी एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट शिवपुरी के निर्देशन में गणेशा ब्लेस्ड स्कूल एमपी बोर्ड न्यू केंपस तुलसी कॉलोनी बड़े हनुमानजी मंदिर के पास AB रोड शिवपुरी में 18+ एवं 45+ आयु के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।
कैंप में 132 लोगों को कोविशेल्ड वैक्सीन सफलतापूर्वक लगाई गई। इस आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडेय के साथ बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर मौजूद रहे, जिन्होंने टीकाकरण टीम का अभिनंदन मोमेंटो देकर किया। साथ ही वहां उपस्थित लोगों को प्रेरित किया कि वह अपने अन्य परिजनों को सूचित करें और उन्हें भी टीकाकरण हेतु टीकाकरण कैंप जल्द से जल्द लेकर आए।
इसी क्रम में गणेशा ब्लेस्ड स्कूल के संचालक आयुष्मान गुप्ता एवं गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल के एडम ऑफिसर तेजस गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी महोदय को इस कैंप का आयोजन कराने हेतु उन्हें मोमेंटो भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया एबं भविष्य में भी कोरोना से जंग लड़ने हेतु सहयोग करते रहने की बात कही।
Be First to Comment