शिवपुरी। अब तक शनिवार और रविवार को लॉक डाउन रहता था। जिसके चलते इन दिनों में बाजार में दुकान नहीं खुलती थी लेकिन अब सरकार से आदेश आ जाने के बाद शनिवार को भी अन्य दिनों की तरह बाजार खुला रहेगा।औऱ रविवार को लॉकडाउन रहेगा।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक बाजार खोलने की गाइडलाइन हम पहले ही जारी कर चुके हैं।जिसमें दाएं- बाएं के क्रम में बाजार खुलेंगे। मंगलवार को दाईं तरफ का बाजार खुलेगा। परिवर्तन सिर्फ शनिवार को लेकर हुआ है, जिसमें अब शनिवार को भी बाजार खुलेगा। इससे व्यापारियों को भी फायदा होगा। लेकिन सोमवार से लेकर शनिवार तक 6 दिन हो जाने से हर दिन 3 दिन व्यापारियों को अपनी दुकान चलाने का अवसर इस हफ्ते में मिलेगा।
शनिवार को बाजार खोलने का आदेश जिला प्रशासन मंगलवार सुबह जारी कर देगा। दरअसल सोमवार से बाजार का क्रम क्या रहे इसे लेकर क्राइसिस समूह की बैठक मैं तय होना था। लेकिन यह बैठक नहीं हुई। जिसके बाद माइक के जरिए सोमवार को प्रचार प्रसार कर जिला प्रशासन ने मुनादी कराई की सोमवार से जो बाजार खुलेंगे वह पुरानी गाइडलाइन के हिसाब से खुलेंगे।
Be First to Comment