शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बालाजी धाम के पास बने पेट्रोल पंप पर सोमवार को शाम दयाराम पाल अपने वाहन में पेट्रोल भरवा रहे थे। तभी वहां तीन युवक स्कूटी पर सवार होकर आए। उक्त युवक शराब के नशे में थे। यहां दयाराम से स्कूटी सवार युवक बिना वजह गाली-गलौंज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो तीनों युवकों ने मिलकर लात-घूसों से मारपीट कर दी और भाग गए। घटना के बाद दयाराम कोतवाली आया और मामले में शिकायत दर्ज करवाई।
Be First to Comment