शिवपुरी| शिवपुरी रेंजर भुवनेश योगी ने स्टाफ के साथ मोराई के जंगल में घेराबंदी कर चार लोगों को अवैध फर्शी पत्थर उत्खनन करते हुए पकड़ा है। बीरवल आदिवासी व हरविंद आदिवासी और दूसरी जगह से विजयलाल आदिवासी व बलवीर आदिवासी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर जमानत पर रिहा किया किया है।
Be First to Comment