
शिवपुरी। बैराड़ नगर में कोरोना पॉजिटिव निकले मरीज ने अपने घर के बाहर लगे कंटेनमेंट जोन के बैनर हटाकर फेंक दिए। पुलिस ने सीएमओ की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक प्रणव शुक्ला पुत्र केशव नारायण निवासी वार्ड 3 बैराड़ की 18 मई को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। नगर परिषद बैराड़ के कर्मचारियों की टीम प्रणव शुक्ला के घर के बाहर कंटेनमेंट एवं रेड जोन का बैनर लगाए आई थी। लेकिन प्रणव शुक्ला ने घर के बाहर लगे बैनरों को हटाकर फेंक दिया। कोविड गाइड लाइन और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन किया। सीएमओ अजीज पुत्र जालिम खान की रिपोर्ट पर बैराड़ थाना पुलिस ने प्रणव शुक्ला के खिलाफ धारा 188, 269, 270 भादंवि व महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment