Press "Enter" to skip to content

कोरोना संक्रमण से पीड़ित परिवारों के बच्चों को सुरक्षित रखने को बनाए फिट फेसिलिटी सेंटर / Shivpuri News

– बच्चों को संक्रमित होने से बचाने के लिए महिला एवं बाल विकास की पहल 


 

शिवपुरी। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन पर महिला एवं बाल विकास द्वारा 18 वर्ष तक के ऐसे बच्चों के लिए जिनके माता-पिता कोविड संक्रमित होकर अस्पतालों में इलाज करा रहे है या होम आइसोलेशन में है तथा बच्चों की घर में देखभाल करने वाला कोई नहीं है या माता-पिता की संक्रमण से मृत्यु हो गई है उनके 18 साल तक के बच्चों को देखभाल एवं संरक्षण उपलब्ध कराने के लिये जिला मुख्यालय पर बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग 2 फिट फेसिलिटी सेंटर बनाए गए है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने बताया कि जिन परिवारों में माता- पिता संक्रमित है उन परिवारों के साथ रहने वाले बच्चों के सामने संक्रमण का जोखिम अधिक है। छोटे घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी संभव नहीं है। इस प्रकार की परिस्थितियों में बच्चों को संरक्षित रखने के लिए महिला एवं बाल विकास द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र को बालिकाओं हेतु एवं मंगलम संस्था को बालकों के लिए अस्थाई आश्रय स्थल के रूप विकसित किया गया है।

– हेल्पलाइन नंबर जारी

संक्रमण से पीड़ित परिवारों के बच्चों को राहत पहुंचाने के लिए जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है,जिन पर संपर्क कर बच्चों को संरक्षित किया जा सकता है-

हेल्पलाइन नंबर- 181

चाइल्ड लाइन नंबर – 1098

व्हाट्सएप नंबर- 9407896571

जिला बाल संरक्षण अधिकारी- 9479879741

सहायक संचालक- 7566251281

बाल कल्याण समिति – 9109089500

बाल संरक्षण अधिकारी – 9425756400

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!