Press "Enter" to skip to content

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने फिजिकल कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों को बांटे मास्क / Shivpuri News

शिवपुरी। कोरोना महामारी के उन्मूलन हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा किए जा रहे उपायों के क्रम में मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ द्वारा तात्या टोपे राज्य शारीरिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों को मास्क वितरित किए।

 

इस अवसर पर फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य जगदीश चंद्र मकवाना ने मास्क वितरण में सहयोग करते हुए उदबोधन दिया कि कोरोना का दूसरा स्वरूप अत्यंत घातक है जिससे बचाव सुरक्षा एवं सतर्कता से ही संभव है। साथ ही कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है फिर भी हमें आसपास स्वच्छता, मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी आदि एहतियातों का ध्यान रखना जरूरी है। मकवाना ने छात्रों को निरोगी रहने का संदेश देते हुए कर्मचारी संघ के प्रयासों को सराहा। 

 

मास्क वितरण में मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के उप प्रांताध्यक्ष अरविंद कुमार जैन, जिला अध्यक्ष धीरज सिंह राजपूत, रामस्वरूप राठौड़, घनश्याम, फिजिकल कॉलेज के स्टाफ सदस्य आरके सिंह, सलामत खान, शकील खान, वीरेंद्र वर्मा, रामहेत सेन, राजेश भार्गव, रवि खरे, योगेंद्र दुबे, टीपी शर्मा, मीना मित्तल एवं समस्त प्रशिक्षु छात्र सहभागी रहे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!