शिवपुरी। पुलिस ने नौकरी के नाम पर झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 11 मई को फिजीकल थाने में एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात मोबाइल नंबर द्वारा फर्जी तरीके से मोबाइल धारक स्वयं को सीएम हाउस का बताकर आंगनवाड़ी में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से पैसे की ठगी कर रहा है। जिसकी सूचना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी राजेश सिंह चंदेल द्वारा तत्काल कार्रवाई करने हेतु थाना प्रभारी फिजिकल उनि कृपाल सिंह राठौर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिस पर से थाना फिजिकल में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 104/21 धारा 420,509 आईपीसी एवं 67 सी आईटी एक्ट का कायम किया गया।
एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री सुधीर सिंह कुशवाह के निर्देशन में टीम गठित करते हुए थाना प्रभारी फिजिकल को अज्ञात आरोपियों का पता लगाकर उनको पकड़ने हेतु निर्देश दिए गए, जिस पर से सायबर टीम की सहायता से अज्ञात आरोपियों की लोकेशन निकालकर खनियाधाना रवाना किया बाद ऐडी टीम एवं गठित टीम द्वारा दो अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि काफी लंबे समय से पैसे का कोई स्रोत न होने से एक आरोपी ने अपनी जमीन बेच दी थी, उसके बाद आसान तरीके से पैसे कमाने के लिए योजना बनाते हुए, आरोपी ने एक नई सिम खरीदी और फर्जी तरीके से सीएम हाउस के नाम का उपयोग करते हुए जिले की महिलाओं को अपना निशाना बनाने लगा, जिसमें आरोपी स्वयं को सीएम हाउस गेट नंबर 8 का कर्मचारी होना बताते हुए नौकरी देने का झांसा देता था तथा फोन-पे एवं गूगल-पे के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करवाता था और जो महिलाएं उसके झांसे में नहीं आती थी उनसे अश्लील बातें किया करता था। आरोपियों द्वारा दो लोगों से 2620-2620 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करवाकर नौकरी का झांसा देकर ठगी की है।
उक्त करीध््रपरइध््र में थाना प्रभारी फिजिकल उनि कृपालसिंह राठौर, उनि विनोद यादव प्रधान आरक्षक सत्यवीर सिंह आरक्षक श्याम शर्मा, साइबर सेल से आरक्षक विकास चौहान, एडी टीम से प्रधान आरक्षक उस्मान खान, आरक्षक चंदू, अनूप, हरेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।
Be First to Comment