शिवपुरी। कोरोना महामारी का कहकर लगतार चल रहा है और लगातार मरीजों की मौत हो रहीं है। यहां बता दें कि मात्र 18 दिन के अंदर कोरोना ने 73 जिंदगियों को निगल लिया।
कोरोना महारी से गुरुवार को नौ मरीजों की मौत हो गई है। इनमें 40 से 45 साल के चार, 50 से 52 साल के तीन और 59 से 75 साल के दो मरीज हैं। संक्रमण अब हर जगह फैल चुका है। शहर के बाद गांवों में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। तमाम कोशिशें के बाद भी संक्रमण फैलता ही जा रहा है। इसके पीछे सिर्फ और सिर्फ लोगों की लापरवाही रही है। स्थिति यह है कि स्वास्थ्य विभाग आवादी के हिसाब से सैंपल टेस्ट नहीं करा पा रहा है। शिवपुरी शहर में सैंपलिंग कराने लोग खुद चलकर आ रहे हैं, फिर भी बिना सैंपल टेस्ट के सिर्फ दवाएं थमाकर घर भेज रहे हैं।
12 से 28 अप्रैल तक कुल 64 मरीजों की मौत हुई
12 अप्रैल 3
13 अप्रैल 2
14 अप्रैल 1
15 अप्रैल 1
16 अप्रैल 2
17 अप्रैल 3
18 अप्रैल 2
19 अप्रैल 2
20 अप्रैल 6
21 अप्रैल 5
22 अप्रैल 5
23 अप्रैल 3
24 अप्रैल 11
25 अप्रैल 4
26 अप्रैल 5
27 अप्रैल 7
28 अप्रैल 2
29 अप्रैल 9
दस दिन में सबसे अधिक 56 मौतें हुईं
20 अप्रैल से 28 अप्रैल तक दस दिन में 56 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। इनमें 24 अप्रैल को सबसे अधिक 11 मौतें हुईं हैं। 27 अप्रैल को 7 व 20 अप्रैल को 6 मौतें और 21, 22 व 26 अप्रैल को 5-5 मरीजों की जान गई है। 28 अप्रैल को 9 मरीजों की मौत हुई है।
Be First to Comment