शिवपुरी। ग्राम गड़ोली मैं निवास करने वाले शिव सिंह गुर्जर शिक्षक के पुत्र निशांत गुर्जर का इंडियन नेवी में सव लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा भी गांव में ही ग्रहण की है आगे की शिक्षा नवोदय विद्यालय हासिल की है उन्होंने प्रथम प्रयास में ही महज 18 वर्ष की उम्र में एनडीए परीक्षा पास कर 3 वर्ष की ट्रेनिंग कर आज सब लेफ्टिनेंट के पद पर उनकी नियुक्ति हुई है उन्होंने यह सफलता बगैर किसी कोचिंग के स्वयं पढ़ाई कर गांव में रहकर ही हासिल की है इस सफलता पर गुर्जर समाज विकास समिति के सदस्यों एवं परिवारजन प्रताप सिंह, गोविंद गुर्जर, धर्मेंद्र गुर्जर, प्रशांत गुर्जर, देवांश गुर्जर, और इष्ट मित्रों गुरुजनों आदि ने उन्हें बधाई दी है इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने मां-बाप बड़े बुजुर्गों को दिया है
Be First to Comment