शिवपुरी। सतनवाड़ा गांव की आदिवासी बस्ती में किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर सर्वे करने पहुंची आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता का रविवार को विरोध किया। दोनों ने अधिकारियों को सूचना दी। सीडीपीओ मौके पर पहुंचे और एसडीएम को अवगत कराया। सतनवाड़ा थाने से दो पुलिसकर्मियों को भेजकर सर्वे कराया गया। जानकारी के मुताबिक किल कोरोना अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्पना राजपूत गांव की आशा के साथ घर-घर जाकर सर्वे कर रही थी। सुबह 11 बजे दोनों महिलाकर्मी आदिवासी बस्ती में पहुंचीं तो आदिवासियों ने विरोध कर दिया और जानकारी देने से मना कर दिया। इस संबंध में सीडीपीओ केशव गोयल को सूचना दी। सीडीपीओ गोयल ने बताया कि उन्होंने एसडीएम को मामले से अवगत कराया और उन्होंने महिला कर्मचारियों के साथ दो पुलिसकर्मी भिजवा दिए जिससे सर्वे शुरू हो गया।
Be First to Comment