कोविड वैक्सीनेशन में समाज सेवी संस्थाएं करें सहयोग -सीएमएचओ
शिवपुरी। जिले में मनाए जा रहे वैक्सीनेशन महोत्सव के दूसरे दिन समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब के सहयोग से होटल सोनचिरैया में कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन महोत्सव का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ए.एल.शर्मा, अध्यक्ष रोटरी क्लब अभिताभ त्रिवेदी, सचिव रोटरी क्लब विकास अग्रवाल द्वारा किया गया। जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के रोटरी क्लब के सदस्यों एवं आम लोगों का टीकाकरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि कोविड -19 वैक्सीनेशन को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए एवं टीकाकरण के संबंध में आम लोगों में व्याप्त भ्रांति को दूर करने के लिए धर्म गुरूओं , समाज सेवी संस्थाओं, प्रबुद्ध नागरिकों का सहयोग लिया जा रहा है। टीकाकरण के इस महाअभियान को टीकाकरण महोत्सव का नाम दिया गया है। यह 14 अप्रैल तक चलेगा। अभियान के तहत 45 से अधिक उम्र के लोगों का निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा।
शिवपुरी शहर में 8 स्थानों पर कल्याणी धर्माशाला, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, शासकीय मेडीकल कालेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जबाहर कालोनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमलागंज, छत्री जैन मंदिर गुरूद्धारा चैराहा, कैलादेवी माता मंदिर एवं होटल सोन चिरैया को चिन्हाकित कर कोविड टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत आज दूसरे दिन होटल सोन चिरैया में रोटरी क्लब के सहयोग से कैम्प लगाया गया।
डॉ एएल शर्मा ने इस अवसर पर रोटरी क्लब का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए समाज सेवी संस्थाओं को बढ़चढ़कर सहयोग करना चाहिए। सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है। इस टीकाकरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाॅ.शीतल व्यास, डाॅ. यादवेन्द्र सिंह एवं रोटरी क्लब के सदस्य मनीषा कबीर, गीता केवट, अचीराभा शर्मा, सुरेश कुमार यादव, रघुनंदनसिंह, अर्चना शाक्य, निशा मांझी, गिरिजा धाकड़, डॉ. वैष्णो देवी चौरसिया सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
Be First to Comment