Press "Enter" to skip to content

कलेक्टर और एसपी ने किया कोलारस का भ्रमण / Shivpuri News

शिवपुरी। कलेक्ट अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बुधवार को कोलारस का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम सेसई सड़क और तेंदुआ का निरीक्षण किया और स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। उनसे टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली और ग्रामीणों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए अपील भी की। सेसईसड़क में अभी तक 1083 और ग्राम तेंदुआ में 390 लोगों का टीकाकरण कराया जा चुका है।


 

 कलेक्टर और एसपी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। महिलाएं स्वयं टीका लगवाएं और अपने परिवार व आसपास लोगों को भी प्रेरित करें। भ्रमण के समय अनुविभागीय अधिकारी कोलारस गणेश जायसवाल, आजीविका मिशन के जिला परियोजना अधिकारी अरविंद भार्गव, सीईओ जनपद एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने खरीदी केंद्र का भी निरीक्षण किया और खरीदी की व्यवस्थाएं देखी साथ में मौके पर उपस्थित एसडीएम को खरीदी व्यवस्था पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!