शिवपुरी। शहर कोतवाली के अंतर्गत शक्तिपुरम कॉलोनी खुड़ा शिवपुरी में सत्यनाम सिंह धाकड़ पुत्र नंदकुमार धाकड़ निवासी शक्तिपुरम कॉलोनी खुड़ा को गलत तथ्यों के आधार पुलिस कोतवाली शिवपुरी में झूठा प्रकरण दर्ज करवाया गया हैं। उसकी निष्पक्ष जांच कराई जाकर उसकी निष्पक्ष जांच कराई जाकर निरस्त करवाए जाने एवं जांच पूर्ण होने तक गिरफ्तार पर रोक लगाए जाने की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार फरियादी सत्यनाम सिंह धाकड़ पुत्र नंदकुमार धाकड़ ने बताया कि महिला सोनिया पत्नी सुरेश जाटव द्वारा 29 मार्च 2021 महिला का पति शराब के पीकर आया और गाली गलौंच कर अभद्र व्यवहार करने लगा जब प्रार्थी व परिवार के सदस्यों के द्वारा सुरेश जाटव को वहां से जाने मना किया तो पुन: अश्लील गालियां देने लगा। इतने में उसकी पत्नी आ गई वह गाली गलौच करने लगी गाली देने से मना किया तो वह झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देने लगी और बोली कि अब तुमको मुझे 30 हजार रूपए देना होंगे अगर रूपए नहीं दिए तो प्रकरण दर्ज करवा देंगे। महिला सोनिया पत्नि सुरेश जाटव द्वारा गलत तथ्यों के आधार पर अवैध बसूली करने के लिए जो पुलिस कोतवाली में प्रकरण कायम करवाया गया हैं उसकी निष्पक्ष जांच कराई जाकर प्रकरण निरस्त करवाया जाए एवं जांच पूर्ण होने तक गिरफ्तार कर रोक लगाए जाने की मांग की हैं।
Be First to Comment