
प्रशासन का साथ दें कोरोनावायरस की संक्रमण चेन तोड़ने के लिए
शिवपुरी। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर शिवपुरी में संक्रमण की दर बहुत ज्यादा है जिसके कारण वह बहुत चिंतित हैं। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर एवं एसपी से व्यक्तिगत चर्चा करते हुए कहा है कि यह सुनिश्चित करें कि शिवपुरी जिले के सभी निवासी जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन करें एवं घर में ही रहें किसी भी हाल में संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए नागरिक गण स्वयं जागरूक हो एवं प्रशासन को सहयोग दें। सांसद सिंधिया ने कहा कि हर हाल में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से कम होनी चाहिए तभी हम लोग चैन की सांस ले पाएंगे। सिंधिया ने कहा कि सभी नागरिक गण घरों से बाहर ना निकले शासन प्रशासन का सहयोग दें।
Be First to Comment