शिवपुरी। खबर अमोला थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां बाइक सवारों में ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो व्यक्ति घायल हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार मोहित जाटव निवासी नदनवारा थाना खनियांधाना बाइक अपनी रिश्तेदारी ग्राम सलैया में आया था। यहां वह बाबूलाल को उसके पुत्र दिनेश के साथ डॉक्टर को दिखाने के लिए बाइक से जा रहे थे। जब वह सिरसाैद चौराहे पर पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। घटना में बाइक चला रहे मोहित जाटव की मौत हो गई जबकि बाबूलाल व दिनेश घायल हो गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Be First to Comment