शिवपुरी। शहर के बीचों-बीच कोतवाली के समीप िस्थत रेलवे आरक्षण कार्यालय का अज्ञात चोर ने ताला तोड़ दिया और वहां से चोरी का प्रयास किया। लेकिन चोर चोरी करने में सफल नहीं हो सके। चोरी की जानकारी वहां पदस्थ कर्मचारी बाबूलाल मीणा को उस समय लगी जब वह प्रतिदिन की तरह कार्यालय खोलने के लिए पहुंचा। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रेलवे में एसीआरएस के पद पर पदस्थ बाबूलाल पुत्र रामनिवास मीणा निवासी शक्तिपुरम खुड़ा बीते रोज कार्यालय का ताला लगाकर शाम 4 बजे अपने घर गए थे और दूसरे दिन सुबह जब वह कार्यालय पहुंचे तो वहां कार्यालय के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। वहीं अंदर के कमरे में लगे दरवाजे के भी ताले टूटे हुए थे और वहां रखा प्रिंटर, की-बोर्ड व पीओएस मशीन कार्यालय के बाहर पड़ी हुई थी। जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बाबूलाल मीणा ने कोतवाली पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज करा दी।
Be First to Comment