शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत फतेहपुर में भागवत कथा का आयोजन हो रहा था, आयोजन के दौरान भजनों पर लोग नाच रहे थे कि तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां पुलिस ने देखा कि आयोजन के दौरान खुलेआम कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन हो रहा था फिर क्या था पुलिस ने कथा वाचक सहित डांस व टेंट लगाने वालों पर केस दर्ज कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी बादामसिंह यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि फतेहपुर मलेरिया कोठी के पास भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान यहां कोविड-19 का उल्लंघन हो रहा है। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी बादामसिंह यादव मय दलबल के मौके पर बताए गए स्थान पर पहुंचे। यहां उन्हें भागवत कथा का आयोजन होते मिला और लगभग दो दर्जन से अधिक महिला-पुरूष उडांस कर रहे थे जो कि कोविड-19 के तहत जारी निर्देशों का उल्लंघन है। कोतवाली प्रभारी बादामसिंह ने संक्रमण फैलने की संभावना होने पर आयोजक, कथा वाचक व टेंट स्वामी को नोटिस दिया एवं केस दर्ज किया गया।
Be First to Comment