शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बैठक में समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता का टीकाकरण जरूरी है। इसलिए किल कोरोना टीम द्वारा बच्चों की भी जानकारी एकत्रित की जाए। जब टीम लोगों से संपर्क करे तब बच्चों के बारे में भी पूछें कि किसी को कोई समस्या तो नहीं है। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग समन्वय से काम करें। टीम द्वारा वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित किया जाये।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि इस कोविड महामारी के दौरान स्थानीय स्तर पर टीम द्वारा बेहतर कार्य किया गया है, जिन्होंने जनता के संपर्क में रहकर काम किया। ऐसे अधिकारियों- कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाए, जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा। बैठक में राशन वितरण, अस्थाई पर्ची आदि के संबंध में भी चर्चा की गयी।
Be First to Comment