Press "Enter" to skip to content

सांसद प्रतिनिधि व भाजपा वैक्सीन प्रभारी हेमंत ओझा ने होटल पीएस में अपने जन्मदिन को किया वेक्सिनेशन शिविर को समर्पित / Shivpuri News

शिवपूरी- समय के साथ अब लोग अपने जन्मदिन और विवाह वर्षगाँठ को भी सादगी और प्रेणादायी कार्यो के साथ मना रहे है। समाजसेवी और सेवाभावी भाजपा जिला उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि और वर्तमान में भाजपा के कोरोना वेकिसीन प्रभारी हेमन्त ओझा ने भी आज गुरुवार 6 मई को अपना जन्मदिन कोरोना वेक्सिनेशन के लिए समर्पित कर दिया और 18 से 44 वर्ष तक कि आयु वर्ग के पुरुष/महिलाओ के लिए स्थानीय होटल पीएस में कोरोना वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पंजीकृत 100 युवा, युवती, महिला व पुरुषों ने अपना पंजीयन कोविन एप्प पर कराकर इस वेक्सिनेशन शिविर में भाग लिया और कोरोना बचाव का इन्हें यहाँ कार्यरत एएनएम श्रीमती अलका श्रीवास्तव, पूनम अटेरिया व वेक्सिन स्टाफ के द्वारा टीका लगाया गया। 

 

इस दौरान पीएस होटल में आयोजित इस वेक्सिनेशन शिविर में आये सभी लोगो के लिए वेक्सिनेशन के साथ ही जूस, पेय पदार्थ, स्वअल्पाहार, चाय, कोल्डड्रिंक्स आदि की व्यवस्था भी सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा के द्वाराकी गई, इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ ए एल शर्मा, टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर भी इस वेक्सिनेशन शिविर स्थल पर पहुँचे और यहाँ की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता जाहिर की साथ ही टीकाकरण कराने आये लोगो का उत्शाहवर्धन भी सीएमएचओ के द्वारा किया गया और इस शिविर के आयोजक वेक्सिनेशन प्रभारी हेमंत ओझा को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए इस सफल वेक्सिनेशन शिविर के आयोजन की भी बधाई दी और इसी प्रकार से सहयोग बनाये रखने की अपेक्षा व्यक्त की।

 

 जिस पर सांसद प्रतिनिधि हेमन्त ओझा द्वारा लगातार कोरोनाकाल में जो भी यथा सम्भव सहयोग होगा वह किया जाएगा, इस तरह का भरोसा दिलाया गया। बता दे कि सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा द्वारा कोरोना मरीजो की सेवा में एक एम्बुलेंस भी जिला अस्पताल को प्रदाय की गई है जिससे कोरोना से ग्रसित मरीजों को निःशुल्क अस्पताल और मेडीकल कॉलेज पहुँचाया जा रहा है साथ ही कोरोनाकाल को देखते हुए ही श्री ओझा के द्वारा एक कोविड सेंटर बनाया गया है यहाँ 50 लोगो के रहने, ठहरने, कोरोना मीनू अनुसार नाश्ता, चाय, पानी, दोनों समय का भोजन निःशुल्क सेवा के रुप में उपलब्ध कराया जा रहा है। एवं मानस भवन पर कोरोना टेस्टिंग के लिए आ रहे लोगों के लिए टेंट बैठने के लिए कुर्सी एवं आरो का पानी की व्यवस्था भी कराई गई है इसी तरह निरंतर समाज सेवा में लगे हुए हैं

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: