
शिवपुरी। दिनारा के सलैया गांव में हाल ही में जन्मी
नवजात का शव लावारिश हालत में मिला है। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ
केस दर्ज कर लिया है। फरियादी तखतसिंह निवासी सलैया ने दिनारा थाने पहुंचकर
सूचना दी। पुलिस को बताया कि रविवार की शाम शाम 5 बजे तुलाराम रावत के खेत
में हाल की जन्मी बालिका का शव पड़ा है। पुलिस ने शव को बरामद कर केस दर्ज
कर लिया है।
Be First to Comment