एक सैकड़ों मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ, बांटी नि:शुल्क दवाऐं
शिवपुरी- समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी किरण के द्वारा स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इस दौरान शिविर के मुख्य अतिथि आर.एस.बालौदिया अपर कलेक्टर शिवपुरी व कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविन्द वाजपेसी एसडीएम शिवपुरी ने की। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए जेसीआई शिवपुरी किरण के अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने बताया कि मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में आयेाजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में एक सैकड़ा से अधिक मरीजों ने शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। इ
न मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों जिसमें मेडिसिन स्पेशिलिस्ट डॉ.रीतेश यादव, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ.मेघा प्रभाकर, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.पुनीत श्रीवास्तव, गायनोलॉजिस्ट डॉ.कविता गर्ग एवं होम्योपैथी चिकित्सक डॉ.निशा गोयल मौजूद रही जिन्होंने शिविर में आए मरीजों का ना केवल परीक्षण किया बल्कि उपचार करते हुए मरीजों को नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी संस्था की ओर से किया गया।
इस दौरान संस्था के सदस्यों ने अपनी सहभागिता व शिविर के सफल आयोजन में योगदान दिया जिसमें जेसीआरटी चेयर पर्सन तृप्ति गोयल एवं सदस्य राहुल शाकय, उपाध्यक्ष निशांत बंसल मोनू, संजय त्रिवेदी, अभिषेक विजयवर्गीय, निश्चल गुप्ता सहित डायरेक्टर तरूण गर्ग, अशोक कसेरा, रोहित अग्रवाल, सुश्री इंदु जैन, सुनील अग्रवाल, रविन्द्र नामदेव व सदस्यों में अखिल गोयल, इंशांन प्रभाकर, रितेश गर्ग, राहुल यादव, कुलदीप शर्मा, उमेश गर्ग, कमल गर्ग, ललित वर्मा, अमरीश धाकड़, वीरेन्द्र शर्मा, आर.बी.गुप्ता, कौशलेन्द्र रावत, शिवसेवक धाकड़, ऋचा चतुर्वेदी आदि मौजूद रही जिन्होंने शिविर के सफल आयोजन में भाग लिया। कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला एवं सभी डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इसमें सभी डॉक्टर की सहायता हेतु कैंप सफल हुआ इसके साथ ही सभी डॉक्टर्स का फूल मालाओं से सम्मान किया एवं मोमेंटो और उपहार देकर उनका भी सम्मान किया गया।
Be First to Comment