खनियांधाना। खनियांधाना पुलिस ने जिलाबदर के आरोपी को 315 बोर के कट्टे व जिंदा राउंड के साथ पकड़ा है। अवैध वसूली के लिए युवक को धमकाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
जिला बदर का आरोपी सुनील पुत्र वीरसिंह यादव निवासी जालमपुर कई दिनों से चोरी छुपे खनियांधाना आकर वारदात करके फरार चल रहा था। बुधवार को सुखवीर कुशवाह निवासी देवखो की सुनील यादव और उसके साथी सुनील जाटव ने मारपीट कर अवैध वसूली के लिए दबाव बनाया और मारने की धमकी दी। पुलिस ने धारा 327, 323, 294, 506, 34 ताहि के तहत केस दर्ज किया। मुखबिर से सूचना मिली कि पनिहारा तिराहा खनियाधाना पर जिलाबदर 315 बोर का कट्टा व राउंड के साथ घूम रहा है। खनियांधाना थाना टीआई आलोक सिंह ने दल बल के साथ सुनील यादव को धर दबोचा। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
Be First to Comment