वैश्विक महामारी कोरोना में निभा रहीं महती भूमिका
शिवपुरी। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का नाम सुनकर ही जहां लोग सिहर हो उठते है तो वहीं कई युवा ऐसे भी है जो इस वैश्विक महामारी में एक वालंटियर के रूप में कार्य करते हुए अन्य लोगों को प्रेरणा देने का कार्य भी कर रहे है। इन्हीं में शामिल है शहर की युवा होनकार युवती शिवाली गुप्ता जो इन दिनों वालंटियर बनकर अन्य लोगों को वालंटियर बनने के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रही है। बताना होगा कि एक ओर जहां इस कोरोना काल में भारत के युवा बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, तो वहीं शिवपुरी जिले के युवा भी इस कार्य में पीछे नहीं ै जिसका अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है शिवपुरी की ही एक युवा युवती शिवाली गुप्ता जो वर्तमान समय में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में एक वालंटियर के रूप में कार्य कर लोगों को शहर और देश दुनिया की सभी महत्वूर्ण खबरों से अवगत कराने में अपनी भूमिका निभा रही हैं।
शिवाली गुप्ता अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शिवपुरी और शहर के बाहर भी कई लोगों को प्लाज़्मा, रक्तदान, ऑक्सीजन बेड और संबंधित समस्याओं का समाधान करने में सहायता कर रही हैं। स्वयं जागरूक होकर एक ओर जहां अपना कोरोना वैक्सिनेशन करवा कर सभी लोगों को जागरूक करने का काम किया है तो वहीं वह स्वयं अब फ्रंटलाइन वॉरियर्स के साथ वैक्सिनेशन कैंप का हिस्सा भी बन रहीं है। शिवाली गुप्ता कहती हैं कि इस मुसीबत की घड़ी में लोगों को सबसे ज्यादा मदद की जरूरत है और उनका उद्देश्य साथी युवाओं को जागरूक करना हैं। जिससे सभी युवा साथी भी आगे आकर इस महामारी में लोगों का सहयोग कर सके। पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ हम लोगों के बीच रह कर भी अपना बचाव कर सकते हैं और उनकी मदद कर सकते हैं।
यह संदेश उन युवाओं के लिए है जो कहीं ना कहीं इस वैश्विक महामारी के इस दौर में इस विपदा से दूर है उन्हें जोडऩे का यह प्रयास है ताकि अधिक से अधिक लोग वालंंटियर के रूप में जुड़कर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समूलनाश में अपना योगदान दें और लोगों को भी इसके लिए जागरूक कर सकें।
Be First to Comment