
28 साल के युवक ने लगाई फांसी
शिवपुरी। लॉक डाउन के पहले दिन की दुःखदाई खबर माधव चौक से आ रही हैं जहाँ माधव चौक के पास ठाकुरदास का मकान है जहां एक 28 साल के युवक ने फांसी लगा ली। जहां पत्नी ने बताया की शराब के चक्कर में लड़ाई झगड़ा हो गया और पत्नी रूठ कर थोड़ी देर गुस्से से घर से बाहर हो गई और थोड़ी देर बाद जब वह अपने घर के रूम में पहुंची तो देखा की पति फांसी पर झूल गया , तभी मौके पर डायल 100 पहुंची ,
वहीं पूरा मामला यह है कि विक्रम बाथम पुत्र जमना बाथम जिसने अपने ही घर में फांसी लगा ली जब पत्नी रचना पुत्री भगवती कमरे में पहुंची तो देखा की पति फांसी पर झूल रहा है। जो किसी बनिया के मकान में रहता है और तिरपाल का कार्य करता है जिसने फांसी लगा ली।
Be First to Comment